तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें अब कौन बनेगा नया CM

Ayushi
Published on:

उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत ने बीती रात सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद अब नए सिरे से मुख्यमंत्री की तलाश की जा रही है। इसको लेकर बीजेपी पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में भाजपा विधायक दल की बैठक शनिवार को हो सकती है। इस बैठक में नए नेता का चयन होगा। कहा जा रहा है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बतौर पर्यवेक्षक देहरादून जा सकते हैं। दरअसल, उनकी देखरेख में ही मार्च में हुई बैठक में तीरथ सिंह रावत को विधायक दल का नेता चुना गया था।

वहीं अब तीन महीने बाद एक बार फिर से सियासी संकट खड़ा हो गया है। एक बार फिर नए सिरे से मुख्यमंत्री की तलाश शुरू हो गई है। जिसमें माना जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, पुष्कर सिंह धामी में किसी को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इनके अलावा महिला दावेदार के रूप में भाजपा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी और राज्यमंत्री रेखा आर्य के नाम सबसे आगे हैं। इसके अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत को दोबारा सत्ता सौंपने की चर्चाए भी तेज हैं।