18+ टीकाकरण के लिए स्लॉट पब्लिश करने का समय हुआ तय, अब नहीं होगी बुकिंग में परेशानी

Rishabh
Published on:

मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते लंबे इंतजार के बाद 18+ वालों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम 5 मई से शुरू हो गया है। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को टीका लगाया जा रहा है, टीकाकरण के लिए लोगों को स्लॉट की काफी दिक़्क़त आ रही है, ऐसे में प्रशासन ने इस परेशानी का रास्ता निकाला है।

मध्यप्रदेश में 18+ लोगों के टीकाकरण को शुरू हुए आज 7 दिन होने को आये है, ऐसे में कई जिलों में कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन सत्र पब्लिश करने का निश्चित समय नहीं है जिस कारण सभी को स्लॉट की बुकिंग करने में दिक़्क़त झेलना पड रही है। लेकिन अब लोगों को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि टीकाकरण के लिए ऐप पर स्लॉट बुक करने का समय अब तय हो गया है।

बता दें कि अब कोरोना टीकाकरण करने के लिए स्लॉट बुक करने के लिए आपको टीकाकरण से एक दिन पहले सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे बीच ऑनलाइन सत्र कोविन पोर्टल पर पब्लिश करना होगा।