इन्दौर : तिलोकचंद जैन स्कूल की एलुमनी मीट रविवार 14 जनवरी को सुबह 11 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। एलुमनी मीट में इन्दौर सहित विदेशों में रहने वाले स्टूडेंट्स भी इस एलुमनी मीट में शामिल होंगे। रविवार को पुराने दोस्तों से मिलकर सभी स्कूल की यादों के साथ खो-खो, वॉलीबाल सहित अन्य गेम्स भी अपने दोस्तों के साथ खेल सकेंगे।
भूतपूर्व छात्र संघ से जुड़े कुणाल मिश्र ने बताया कि 115 वर्ष पुराने तिलोकचंद स्कूल के भूतपूर्व छात्रों का पारिवारिक मिलन समारोह प्रतिवर्ष जनवरी माह के दूसरे रविवार को आयोजित किया जाता है। जिसमें पुराने दोस्त मिलकर एक साथ खूब धमाल-चौखड़ी मचाते हैं। कक्षा 6 से 12 वीं तक पढऩे वाले उन सभी दोस्तों को इसमें आमंत्रित किया गया है। विदेशों में निवास करने वाले मित्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से आमंत्रण भेजें गए हैं। मिश्र ने बताया कि रविवार को होने वाली इस एलुमनी मीट में 85 वर्ष की उम्र के भूतपूर्व छात्र भी सम्मिलित होंगे।
भूतपूर्व छात्र फिर से उन पलों को जिएंगे जो सालों पहले स्कूल मित्रों के साथ जीए थे। मीट के दौरान सभी दोस्त क्रिकेट, टेबल टेनिस, कैरम, खो-खो, गोला फेंक, बैडमिंटन, चेस, वालीबॉल के साथ ही पतंगबाजी करेंगे। मीट के दौरान पुराने गीतों की प्रस्तुतियां भी भूतपूर्व छात्रों द्वारा इस दौरान दी जाएगी। शिक्षकों का सम्मान व दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद भी किया जाएगा।श्री मिश्र ने सभी भूतपूर्व छात्रों को इस मिलन समारोह में शामिल होने का आह्वान किया है।