इंदौर (Indore News) : केंद्र सरकार द्वारा हर घर में नल द्वारा जल प्रदाय के लिए जल जीवन मिशन संचालित किया जा रहा है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों की बैठक सभी ग्राम सभाओं में होगी।
पूरे देश में कुछ ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है। इनमें इंदौर ज़िले की ग्राम पंचायत तिल्लौर खुर्द भी शामिल है। तिल्लौर खुर्द में होने वाली समिति की बैठक को पूरे देश में भी देखा जा सकेगा।
लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री उदिया ने बताया है कि समिति की बैठक के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है।