चीन का शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक भारत में बैन कर दिया गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये जल्द ही भारत में वापसी करने वाला है। लेकिन इस बार ये टिकटॉक के नाम से नहीं बल्कि दूसरे नाम से भारत में वापसी करेगा। इसको लेकर एक नए ट्रेडमार्क ऐप ने संकेत दिया है। बताया गया है कि भारत में वापसी के लिए इसका नया नाम ‘TickTock’ हो सकता है।
वहीं इसको लेकर टिपस्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने जुलाई 2021 की शुरुआत में कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइंस एंड ट्रेड मार्क्स के पास TickTock के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था। ऐसे में टिकटॉक उन सैकड़ों चीनी ऐप में शामिल था, जिन्हें केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर पिछले साल बैन कर दिया था।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शुरुआत में शी-इन, शेयरइट, ईएस फाइल एक्सप्लोर समेत 59 ऐप को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और आईटी नियम 2008 की धारा-69 के प्रावधानों के तहत बैन किया था।
इसको लेकर कहा गया था कि उपलब्ध जानकारी के मद्देनजर ये ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जो भारत की संप्रभुता व अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के खिलाफ हैं। भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के महीनों बाद सरकार ने काफी मोबाइल गेम पबजी मोबाइल को भी ब्लॉक कर दिया था। इसने हाल में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के रूप में वापसी की है।