चीन को जोरदार झटका देते हुए भारत ने पिछले दिनों उसके सबसे बड़े मोबाइल एप टिक-टॉक सहित कई एप पर प्रतिबंध लगा दिया था, वहीं अब भारत के नक्शेकदम पर चलते हुए अमेरिका ने भी टिकटॉक पर बैन लगा दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, रविवार से टिकटॉक अमेरिका में काम नहीं करेगा. इसकी डाउनलोडिंग पर रविवार से प्रतिबंध रहेगा.
ख़ास बात यह है कि टिकटॉक के साथ ही अमेरिका ने We Chat की डाउनलोडिंग को भी बैन कर दिया है. अमेरिका के इस कदम से चने को गहरा झटका लगा है. बात दें कि इससे पहले टिकटॉक और पबजी सहित भारत ने 224 चीनी मोबाइल ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया था.
अब तक भारत में प्रतिबंधित 224 चीनी ऐप्स
भारत ने 2 सितंबर को चीन के ख़िलाफ़ डिजिटल स्ट्राइक करते हुए पबजी सहित 118 मोबाइल ऐप्स प्रतिबंधित कर दिए थे. वहीं इससे पहले भारत ने 29 जून को चीन को जोरदार झटका दिया था. भारत ने टिकटॉक सहित 59 चीनी एप्स को प्रतिबंधित कर दिया था. भारत ने यह कदम 15 जून को गलवान में भारत-चीन की सेना के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद उठाया था. भारत ने इसके बाद 28 जुलाई को 47 ऐप्स प्रतिबंधित किए थे. इस तरह भारत 15 जून से अब तक चीन के कुल 224 एप्स को प्रतिबंधित कर चुका है.