Tiger 3: इस दिन रिलीज होगा Tiger 3 का धमाकेदार ट्रेलर, एक बार फिर फैंस पर चलेगा भाईजान का जादू

Simran Vaidya
Published on:

Salman Khan Film Tiger 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर और सबके दिलों पर राज करने वाले सबके दिलों की जान उर्फ भाईजान सलमान और लाखों लड़कों के दिलों पर हुकूमत चलाने वाली शीला उर्फ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अभिनीत टाइगर 3 के ट्रेलर का फैंस द्वारा बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। दरअसल टाइगर के मैसेज के बाद सलमान के चाहने वालों में विशेष तरह का अलग जज्बा और एक्साइटमेंट देखने को मिल रही हैं।

लेकिन इससे पूर्व ट्रेलर (Tiger 3 Trailer) रिलीज किया जाएगा। हालांकि दौरान सुर्खियां गरमा रही हैं कि फिल्म की रिलीज तारीख क्या दीपावली (Diwali 2023) से आगे पोस्टपॉन की जा रही है। लेकिन इस समय ट्रेलर की तारीख आ गई है। फिल्म मेकर्स के माध्यम से किए गए ऐलान मुताबिक सलमान के चाहने वाले फैन्स को अभी लगभग दस-बारह दिन और प्रतीक्षा करना पड़ेगा। आपको बता दें कि फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर 16 अक्टूबर (16 October) को रिलीज होने के लिए तैयार है।

भाई जान इज बैक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

गौरतलब है कि यह फिल्म सुपर डुपर हिट स्पाई थ्रिलर फ्रेंचाइजी की तीसरी सीरीज है। पहली फिल्म टाइगर 2012 में सिनेमा घरों में आई थी और इसका सीक्वल टाइगर जिंदा है वर्ष 2017 में रिलीज हुई वहीं फिल्म की रिलीड डेट आगे पोस्टपोन होने के चलते हम बेफिजूल की अटकलों और रूमर्स पर रोक लगाते हुए आज सवेरे फिल्ममेकर्स ने तारीख का ऐलान कर दिया था। इसके बाद सलमान के फैन्स ज्यादा क्रेजी कहो गए। वहीं यहां पर किसी यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि द बिग डैडी ऑफ स्पाई यूनिवर्स, तो एक अन्य ने लिखाः भाई इज बैक. खबर है कि टाइगर 3 का ट्रेलर अभिनेता टाइगर श्रॉफ की गणपथ की रिलीज के साथ सिनेमा घरों में भी जोड़ा जाएगा।

मिलेगा गणपत का साथ

दरअसल टाइगर श्रॉफ स्टारर गणपत-पार्ट 1 दशहरे के एक दिन पहले 20 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है। टाइगर 3 का डायरेक्शन मनीष शर्मा द्वारा किया गया है। मनीष इससे पूर्व बैंड बाजा बारात, फैन और लेडीज वर्सेज रिकी बहल जैसी मूवीज बना चुके हैं। टाइगर 3 में इमरान हाशमी (Emran Hashmi) खलनायक का रोल अदा कर रहे हैं। उन्हें लेकर भी लोगों में खासा रोमांच बना हुआ है क्योंकि इससे पूर्व वह कभी ऐसे किरदार में दिखाई नहीं दिए हैं। फिल्म की शूटिंग तुर्की, ऑस्ट्रिया, मोरक्को और रूस समेत विश्वभर के अनेकों अदभुत स्थानों पर की गई है। लेकिन l

फैंस को फिल्म के साथ किसी और चीज का भी इंतजार है, और वह हैं किंग खान शाहरुख का कैमियो (Shah Rukh Khan Cameo)। साथ ही ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर्स ने सात दिन में 30 करोड़ रुपए का व्यय करके शाहरुख-सलमान पर लगभग 25 मिनिट के सीन शूट किए हैं। काबिल ए तारीफ है कि इस वर्ष के शुभारंभ में सलमान खान शाहरुख स्टारर पठान में कैमियो रोल अदा करते दिखे थे। इस बात ने इन दोनो ही स्टार्स के फैन्स को अपनी एक्टिंग से दीवाना बना दिया था।