Tiger 3: सलमान खान स्टारर टाइगर 3 की स्टोरी हुई लीक! कुछ ऐसा एक्शन करते दिखे दबंग खान, इस शख्स के साथ होगी टक्कर

Simran Vaidya
Published on:

Tiger 3: बॉलीवुड के सुपरस्टार और दबंग खान सलमान और बार्बी कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का इन्तजार फैंस बड़ी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। दबंग खान की ये मूवी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। ये मूवी दिवाली के फेस्टिवल पर थिएटर्स में कोहराम मचाती हुई नजर आने वाली है। हालांकि फिल्म से संबंधित जानकारी किसी को भी नहीं मिल पा रही है। वहीं अभिनेता सलमान ने फिल्म के सेट पर इस बार काफी पुख्ते बंदोबस्त किए हैं।

इस दौरान हर खबर को गोपनीय रखने के बावजूद भी एक महत्वपूर्ण जानकारी ‘टाइगर 3’ के सेट से लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टाइगर और जोया एक बड़े मिशन पर जाने से पहले जोया के भूतकाल के विरोधी की खोज पर जाएंगे। जोया का ये शत्रु टाइगर यानी की सलमान का उनकी लाइफ में आने से पूर्व का होगा। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। साथ ही फिल्म में इमरान हाशनी वास्तविक और बड़े दुश्मन के रूप में सभी के सामने नजर आने वाले हैं।

साथ ही ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि टाइगर और जोया को जिस दुश्मन की खोज फिल्म में होगी वो कोई और नहीं अपितु इमरान हाशमी हो सकते हैं। ट्रेड एनालिस्ट ने यह भी साझा किया है कि सलमान खान की फिल्म का अंत भी काफी डिफरेंट होने वाला है। फिल्म की एंडिंग YRF यूनिवर्स के फ्यूचर प्रोजेक्ट से संबंधित होगा। एनालिस्ट ने ट्वीट करते हुए बताया था कि सलमान खान की टाइगर 3 क्लिफहैंगर पूरे YRF स्पाई यूनिवर्स के लिए एक वातावरण कम्प्लीट कर देगा।

वहीं अभिनेता सलमान खान और इस YRF के दिग्गज प्रोजेक्ट का शाहरुख खान भी महत्वपूर्ण भाग होंगे। किंगखान शाहरुख का हलांकि थोड़ा छोटा लेकिन बेहद जबरदस्त कैमियो होने वाला है। एक बार फिर से पठान और टाइगर को बड़े पर्दे पर साथ देखना सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शूटिंग की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि सलमान और उनकी टीम ने फिल्म का फर्स्ट शूटिंग शेड्यूल कम्प्लीट कर लिया है। वही पिछले दिनों फिल्म के सेट से कुछ फोटोज भी वायरल हुईं थी।