आरोपी के साथ थाने में मारपीट करने के कारण टीआई लाइन अटैच

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आज़ादनगर थाना प्रभारी टीआई मनीष डाबर लाइन अटैच। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मारपीट के मामले मे एक युवक को 72 घन्टे से थाने मे बंद कर बूरी तरह बेरहमी से मारपीट को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने टीआई को लाइन अटैच कर सीएसपी को मौक़े पर भेजा,थाने के फ़ुटेज निकाले।पीड़ित युवक के परिजनो ने बताया कि दो दोस्तों मे विवाद के बाद पुलिस एक युवक को थाने ले आयी थी और 72 घन्टे से बंद कर रखा है और 1 लाख रुपए की मांग की जा रही है नही देने पर बुरी तरह मारपीट की गई और पैरों के नाखूनों को निकाल दिया गया।