थाना अन्नपूर्णा दिनांक 29.08.20 को फरियादिया श्रीमति उषा शर्मा पति सुभाष शर्मा उम्र 54 साल पता 94-ए बृज विहार कालोनी इंदौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि करीबन 5 साल पूर्व में चाणक्यपुरी के पास गणेश मंदिर दर्शन करने गई थी वहां से लोटते समय चाणक्य पुरी चौराहा से गोपुर चौराहा के बीच मे रोड किनारे फुटपाथ पर एक ज्योत्षी बैठा था जिसे मैने अपना हाथ दिखाया था उसने मेरी हाथ की रेखाएं देखी , उसने मुझसे पुछा तुम्हे क्या परेशानी चल रही है तो मेने उससे कहा की मेरी तबीयत खराब रहती है , मेरी गुडिया की शादी अच्छी जगह कराना है, मेरे घर मे मेरे मम्मी पापा की तबीयत खराब रहती है , मेरे पति से मेरा तलाक हो गया है मेने उसे बताया तो वह बोला की इसके लिये आपको पुजा पाठ कराना पडेगा तब सब ठीक होगा,
मे सारे पुजा पाठ कर्म क्रिया कर दूंगा, उसने मुझे ताबीज , प्रसाद , एक नग लगी अंगूठी दी ओर उसने मेरे उपर नींबू उतारा ओर मेरे से उसने मेरे कान मे पहने हूए सोने के एक जोड टाप्स मांग कर ले लिये, 11 दिन मे पूजा पाठ कर टाप्स लोटाने का बोला ओर रुपये लेकर आने को कहा बोला की दो दिन बाद वापस आना, पूजापाठ करुंगा तो फीर मे दो दिन बाद मैं 10,000 रुपये लेकर उसके पास गई तो वह ओर उसकी पत्नि दोनो वहां बैठे थे उन्हौंने मेरे से 10,000 रुपये ले लिये ओर मुझे धागा दिये ओर निंबू काटकर मेरे उपर नींबू उतारकर मेरे से निंबू पीछे फींकवाये ओर एक कागज की पूडिया मे धागा बांधकर मुझे दिये ओर उन दोनो ने मुझे कहा की हर दो चार दिन बाद मेरे पास तांत्रिक क्रियाएं कराने आते रहना सब ठीक कर देंगे, मेरे द्वारा उनका नाम पता पुछा था तो तांत्रिक ने अपना नाम रण्जीत पिता राजेश जोशी व तांत्रिक की पत्नि ने अपना नाम शीतल पति रण्जीत जोशी निवासी ऋषि विहार कालोनी इंदौर के रहने वाले होना बताये थे ।
मे उनके बहकावे मे आ गई ओर मे उनके पास ग्रहशांति कराने आती जाती रही, रणजीत व शितल ने मुझे ग्रह शांति भविष्य बताने का प्रलोभन देकर, तथा मुझे यह बोल कर धमकाकर कि यदि पूजा पाठ नहीं कराओगी तो मैं पूजा पाठ से तुम्हारे घर वालो को खत्म कर दूंगा । तेरे मम्मी पापा, तेरी गुडिया शिवांगी, भाई भोजाई बिमार हो जावेंगे मर जावेंगे, का भय दिखाकर डरा धमकाकर मेरे सांथ धोखाधडी कर उन्हैं बचाने हेतु बिमारी ठीक करने हेतु पिछले पांच वर्षो से आज तक मुझसे करीब 21 लाख रुपये तथा सोने चांदी के जेवर ले लिये है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना अन्नपूर्णा पर अपराध क्रं. 314/2020 धारा 420 , 384 , 386 34 भादवि कायम कर प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक विशाल नागवे को सौपी गई ।
प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपीगण रणजीत पिता राजेश जोशी तथा उसकी पत्नी शीतल पति रणजीत जोशी निवासीगण 395 ऋषिविहार कालोनी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियो से 3 सोने की चेन , 3 जोड़ सोने के कान के टाप्स , 5 सोने की अंगुठियां , 2 सोने के मंगलसूत्र , फरियादियां के पैसो से खरिदी गई मोटर साइकिल तथा जमिन के कागजात जप्त किये गये । प्रकरण में पुछताछ कर आरोपी ने बताया कि फरियादिया के पैसो से 5 लाख रूपये की जमिन खरीद कर ऋषिविहार कालोनी में से उसके ही पैसों से घर बनाया है तथा कुछ पैसे पिता तथा भाई की मौत में उनके क्रियाकर्म में खर्च हो गये है । प्रकरण में सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक विशाल नागवे , प्रआर. 1039 मंगलेश्वर सिंह बघेल , प्रआर 1603 उदयभान सिंह , आर. 2480 सुनील , आर उपेन्द्र , म.आर.3467 सरिता , म.आर.4172 प्रिया राठौर , आरक्षक पवन की सराहनीय भूमिका रही है ।