गणेशोत्सव के खास मौक पर वायरल हो रही सुशांत सिंह की थ्रो बैक तस्वीर, फैंस दे रहे प्रतिक्रया

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस की जांच पूरी तरह सीबीआई के हाथों में है। कानूनी जांच के साथ ही साथ कई न्यूज़ चैनल्स भी इस केस को लेकर हैरान कर देने वाले खुलासे कर रहे हैं। वहीं अब हाल में गणेश चतुर्थी के त्यौहार पर एक्टर सुशांत के परिवार द्वारा एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है जो की सुशांत सिंह की है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आपको बता दे, इस केस की लड़ाई सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह लड़ रही है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने भाई के लिए कुछ ना कुछ शेयर करती ही रहती है।

https://www.instagram.com/p/CENNvXjFUgw/

वहीं हाल ही में उन्होंने एक बार फिर गणेश चतुर्थी के खास त्यौहार पर सुशांत के लिए गायत्री मंत्र पाठ रखा था। साथ ही उन्होंने भाई की तस्वीर भी शेयर की। इसपर फैंस की काफी ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन भी लिखा है। कैप्शन में उन्होंने ने लिखा है – वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटिसमप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा। इस फोटो के साथ उन्होंने #warriors4ssr #justiceforsushanthsinghrajput #godiswithus… इस तस्वीर में देखा जा सकता है सुशांत सिंह गणपति बप्पा के साथ मुस्कुराते हुए पोज देते दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर गणेश चतुर्थी के मौके पर ली गई थी।

https://www.instagram.com/p/CD-qbkBFZrR/

आपको बता दे, सुशांत सिंह को न्याय दिलवाने के लिए श्वेता सिंह, अंकिता लोखंडे और परिवार पूरी तरह से लगे हुए है। वहीं गणपति के साथ सुशांत की फोटो भी लोगों को उनकी याद दिला रही है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत का केस अब सीबीआई संभाल रही है। वहीं सीबीआई ने हाउसकीपर नीरज, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश से पूछताछ की। इस दौरान कई चौकाने वाले खुलासे भी हुए। हाउसकीपर नीरज ने सुशांत के डोप लेने का दावा किया है। बयान में नीरज ने बताया कि एक्टर की मौत से कुछ दिनों पहले उसने सुशांत के लिए मर‍िजुआना के सिगरेट रोल किए थे।