चार्टर्ड प्लेन पॉलिटिक्स : TMC के तीन विधायक BJP में होंगे शामिल

Shivani Rathore
Published on:

कोलकाता : इन दिनों पश्चिम बंगाल की राजनीति में नई पॉलिटिक्स का सिलसिला शुरू हुआ है, जी हाँ जिसका नाम है ‘चार्टड प्लेन पॉलिटिक्स’. दरअसल, भाजपा इसके जरिये तृणमूल कांग्रेस के खेमे में सेंधमारी करने में जुट गयी है.

जानकारी के मुताबिक TMC के तीन विधायक राजीव बनर्जी ,वैशाली डालमिया और प्रबीर घोषाल दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है। बताया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय ,धर्मेंद्र प्रधान,मुकुल रॉय के साथ दिल्ली आ रहे हैं तीनों विधायकगण।BJP में शामिल होंगे।