भीषण सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, खरगोन शिव डोले से ड्यूटी कर सनावद लौट रहे थे जवान

RitikRajput
Published on:

सनावद। सनावद के पास आज रात एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया। जिसमे सनावद थाने के दो सब इंस्पेक्टर ओर एक पुलिस जवान की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खरगोन शिव डोले में ड्यूटी कर शुक्रवार की रात को सनावद आने के लिए कार से पुलिसकर्मी निकले थे।

इस दौरान आज सुबह करीब 5 बजे कार अनियंत्रित होकर सनावद के पास खड़े ट्रक में जा घुसी। जिसमे सब इंस्पेक्टर विमल तिवारी, रमेश भास्करे व मनोज कुमावत की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वही दो जवान आरक्षक राजवीर रावत, नगर सैनिक कोमल घायल हुए हैं। जिनका उपचार सनावद के निजी अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी धर्मवीर सनावद पहुंचे।