इंदौर : शहर में तीन दिवसीय हार्ट सर्जरी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जो कि इंदौर के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस कार्यशाला का शुभारंभ इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दीप प्रज्वलन करते हुए किया।
इस कार्यशाला को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, यह इंदौर और खासकर चिकित्सा के क्षेत्र के लिए बेहद लाभदायक बताया है। इसके बाद ख्यात नृत्यांगना निवेदिता पंड्या ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। जानकारी के लिए बता दें, मिनिमली इनवेसिव हार्ट सर्जन सोसाइटी के द्वारा यह कांफ्रेंस इंदौर में आयोजित की गई है।
इस कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग सेशन का आयोजन किया जाएगा, जो कि 15 से 17 सितंबर तक चलेगी। इंदौर में आयोजित हो रही इस कांफ्रेंस में देश और विदेश के कई प्रसिद्ध हार्ट सर्जन शामिल हो रहे है। ये सभी डाक्टर्स अपना-अपना अनुभव साझा कर रहे है।हार्ट सर्जन और कार्यशाला के चेयरपर्सन डॉ.मनीष पोरवाल,कार्यशाला के सचिव डॉ.क्षितिज दुबे और सहसचिव डॉ.प्रदीप पोखरना ने बताया की हृदय रोग से संबंधित ऑपरेशन भी छोटे चीरे के जरिये किये जाते है।
इसमें छाती के साइड में,पसलियों के बीच में 2 से 3 इंच का चीरा लगाकर,हृदय रोग,बाईपास,वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी की जाती है। इंदौर में पहली बार कार्यशाला आयोजित हो रही है। इस कार्यशाला में देश और विदेश के प्रसिद्ध हार्ट सर्जन शामिल हो रहे है, जो छोटे चीरे के जरिये सर्जरी को लेकर अपना व्याख्यान दे रहे है।
इस कार्यशाला में देश और दुनिया से आने वाले सीनियर सर्जन अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे दूसरों को भी इस संबंध में जानकारियां मिलेंगी। इस कार्यशाला में एक्सपर्ट्स,अपना अनुभव और नई तकनीक के बारे में करीब 350 डॉक्टरों को रूबरू करा रहे है।