विधानसभा 1 में शुरू हुआ तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य मे प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री व विधानसभा 1 के विधायक आदरणीय कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन मे दलाल बाग मैदान पर बाबा महाँकाल की नगरी उज्जैन से पधारे संस्था रिदम के कलाकारो द्वारा देवाधि देव महादेव पर आधारित तीन दिवसीय महानाट्य महाँकाल गाथा आयोजन के प्रथम दिवस पर पधारे सभी शिवभक्तों का माननीय कैलाश विजयवर्गीय जी की ओर से उनके सुपुत्र व पूर्व विधायक एवं आईडीसीए अध्यक्ष आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने आत्मीय अभिनंदन किया व उपस्थितजनो को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की अग्रिम बधाई प्रेषित की।

पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात विधानसभा 1 के पार्षदगण व पदाधिकारियों को साथ लेकर दीप प्रज्वलित कर की। महानाट्य में भगवान शिव के बारे में शिवविवाह से लेकर,माता सती, राजा दक्ष के वध से लेकर शिव की साधना एवं महाकाल के प्रकट होने एवं आदि सभी बाते नाट्य के माध्यम से उपस्थित धर्मप्रेमी जनता को दिखाई गई।जिसे सभी लोगो ने काफी सराहा।

कार्यक्रम में आईडीसीए अध्यक्ष आकाश विजयवर्गीय के साथ विधानसभा 1 के पार्षद गण, एमआईसी सदस्य एवं बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता उपस्थित थी। इस मौके पर आकाश विजयवर्गीय ने बताया की यह कार्यक्रम के माध्यम से हम महाशिवरात्रि को महोत्सव के रूप में मना रहे है, समूचा देश महादेव का भक्त है। हर हर के जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति बनी रहे भगवान भोलेनाथ से यही मेरी प्रार्थना है।