इंदौर : कला, संस्कृति के संवर्धन और कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से 13, 14 एवं 15 जनवरी 2024 को गांधी हॉल में कला, संस्कृति, साहित्य और संगीत का समागम मध्यप्रदेश कला महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है।
महोत्सव के आयोजक संस्था कलास्तंभ के निदेशक पुष्कर सोनी ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को दोपहर एक बजे आईपीएस अधिकारी यांगचेन गोहिया, वरदराज रावला, निधि देउस्कर, ऋतु गुप्ता, इंदू पांडे, तुलिका भदौरिया एवं प्रवीण कुमार खारीवाल करेंगे। महोत्सव के विशेष आकर्षण के रूप में गांधी हॉल प्रांगण में 6 हजार स्क्वेयर फीट एरिये में हजारों पतंग से भगवान श्रीराम की प्रतिकृति और धागों से अयोध्या मंदिर बनाया जा रहा है। इस प्रयास को 14 जनवरी मकर संक्रांति पर विश्व कीर्तिमान के लिए दर्ज कराया जाएगा।
महोत्सव में नृत्य, गायन-वादन, चित्रकला और साहित्य विधा के 500 से अधिक कलाकार भाग लेकर अपनी कलाकृतियां प्रदर्शित करेंगे और मंचीय प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी, जिसमें कलाकारों को सम्मान स्वरूप प्रमाण-पत्र और नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। महोत्सव में सम्मलित होने के लिए कला महोत्सव की वेबसाइड कलास्तंभ डॉट कॉम पर पंजीयन कराया जा सकता है। सोनी ने बताया कि महोत्सव के लिए मध्यप्रदेश पुलिस, संस्था सृष्टिकला कुंज, इंदौर सोशल वेलफेयर सोसायटी, डिफर कम्युनिटी, अद्भुत कम्युनिटी सहित कई समाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है।