जम्मू-कश्मीर। शुक्रवार शाम से जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के हल्लन मंजगाम जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के 3 जवान शहीद हो गए। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के 3 जवान घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, लेकिन देर रात तीनों के शहीद होने की खबर सामने आई।
आतंकियों और सेना के बीच जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के हल्लन मंजगाम जंगल में शुक्रवार से चल रही मुठभेड़ अभी भी जारी है। जानकारी के अनुसार इस इलाके में 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर सामने आयी थी। इसके बाद से ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन सेना के जवानों को देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
घात लगाकर बैठे आतंकियों ने इस दौरान फायरिंग कर दी जिस वजह से फायरिंग में तीनों जवान घायल हो गए थे। इसी के साथ भारतीय सेना के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आयी है। कश्मीर के कुलगाम से शनिवार 29 जुलाई को लापता हुआ सेना का जवान जावेद अहमद वानी मिल गया है।
इसकी जानकारी कश्मीर पुलिस के ADGP विजय कुमार ने ट्वीट कर दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल चेकअप के बाद जावेद अहमद वानी पूछताछ शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने शनिवार रात करीब 8 बजे जावेद को उसकी गाड़ी से किडनैप किया था। इस दौरान जाँच में कार में खून के निशान भी सामने आये थे।