एफिल टावर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, करवाया गया खाली

Share on:

Eiffel Tower: दुनिया के सात अजूबों में से एक पेरिस के एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे एफिल टॉवर को खाली करवा दिया गया है और सर्चिंग की जा रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, पेरिस में मौजूद एफिल टॉवर को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं।

एफिल टॉवर को देखने वाले पर्यटकों की हमेशा भीड़ देखने को मिलती है। बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद शनिवार को एफिल टॉवर को बंद कर दिया गया है। बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद फौरन पुलिस विभाग और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए हैं और चप्पे-चप्पे की सर्चिंग की जांच जा रही है।

विश्व प्रसिद्ध धरोहर को देखने आने वाले लोगों को फिलहाल टॉवर से दूर रहने कब बोला गया है। इतना ही नहीं तीन मंजिलों को खाली भी करवा लिया गया है। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया है कि शनिवार को तकरीबन 1:30 बजे बम की धमकी मिली थी इसके तुरंत बाद ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी टूरिस्ट को यहां से दूर रहने की सलाह दी है और जांच शुरू कर दी गई है।