त्योहारी सीजन में बढ़ा खतरा, कोरोना में अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है भारत

Share on:

भारत में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब तक इसकी संख्या 73 लाख 70 हजार 469 के पार हो चुकी हैं। वहीं लगातार इसके मामले बढ़ते ही जा रहे है अभी तक इसने थमने का नाम नहीं लिया है। वहीं लॉकडाउन के बाद अब हुए अनलॉक 5 में सभी जगह खोल दी जा चुकी हैं जिसके बाद इसके बढ़ने का खतरा और भी ज्यादा हो गया है। ऐसा बताया जा रहा है की भारत अब अमेरिका को भी पीछे छोड़ने वाला है। क्योंकि भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका हैं। ऐसे में मार्केट से लेकर मंदिरों तक हर जगह भीड़ लगी रहेगी। जिसकी वजह से कोरोना और भी तेजी से भारत में बढ़ता नजर आएगा।

आपको बता दे, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में दुर्गापूजा एक बड़ा त्योहार है। ऐसे में इन जगह पर कोरोना के मामले बढ़ने का और भी ज्यादा अनुमान लगाया जा रहा है। वही केरल में हुई घटनाएं अभी ये दर्शा रही है कि स्थिति कितनी तेजी से बिगड़ सकती है। क्योंकि अगस्त के आखिर में ओणम के 10-दिवसीय फसल उत्सव मनाए जाने के बाद से राज्य में कोरोना के मामलों में पांच गुना तक बढ़ोतरी देखी हुई है। पहले केरल में सबसे कम केस हुआ करते थे जो अब पहले नंबर पर आ गया है। लेकिन केरल के हेल्थ सिस्टम की देशभर में तारीफ भी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, नवरात्रि को देखते हुए पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी का कहना है कि अगर महामारी में शहरी प्रवासियों को दुकान लगाने और पैसे कमाने की इजाजत नहीं दी गई, तो राज्य में संभवत: कोरोना से नहीं, लेकिन भूखमरी से ज्यादा मौतें होंगी। इसलिए कई प्रतिबंधों के साथ राज्य में दुर्गापूजा पंडाल लगाने की इजाजत दी गई है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन समेत केंद्र की तमाम गाइडलाइंस का खास तौर पर ख्याल रखा जा रहा है। लेकिन कोरोना को देखते हुए इस साल 42% से ज्यादा सामुदायिक दुर्गा पूजा समारोहों की अनुमति दी है। साथ ही वहां राज्य के वित्तपोष से फंड भी जारी किए गए है। क्योंकि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।