कोरोना को भगाने के चक्कर में पार की सारी हद, हजारों की भीड़ ने मनाया उत्सव

Rishabh
Published on:

देश में कई राज्यों में कोरोना से हालात काफी बेहाल है, ऐसे में सभी लोग इस कोरोना महामारी से परेशान हो गए है, और कैसे न कैसे इस से पीछा छुड़ाना चाहते है, और इसे भगाने के लिए हजारों की संख्या में लोगों ने कुछ यु किया जिससे ये भागने की बजाये उल्टा बढ़ सकता है।

जी हां इस कोरोना महामारी को भगाने के लिए पहले भी लोग अजीबों गरीब हतकंडे आजमा चुके है और ऐसी ही एक घटना गुजरात में हुई है जो इस समय काफी खतरनाक है, कोरोना को भगाने के लिए गुजरात के साणंद में एक मंदिर पर जल चढ़ाने के उत्सव के नाम पर हजारों लोगों की भीड़ इक्क्ठा हो गई जिसने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा मारी।

यहां पर ये सभी लोग कोरोना को भगाने के लिए बडिया देव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए एकत्रित हुए थे, और इस कोरोना काल में इस तरह एक साथ हजारों की भीड़ ने कोरोना को भूलकर साड़ी गाइडलाइन्स तोड़ दी यहां तक कि इस उत्सव में शामिल सभी महिलाओं ने न तो मास्क पहन रखा था और न ही सोशल ड‍िस्टेंस‍िंग इस कठिन परिस्थिति में यह किस्सा वाकई में चौंका देने वाला है।

लोगों की इस हरकत की खबर जैसे ही पुलिस के कानों तक पहुंची तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ़्तार किया और महामारी आपदा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।