विधायक संजय शुक्ला के 21 दिवसीय रुद्राभिषेक महोत्सव में हजारों नागरिकों ने की शिव आराधना

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। विधायक संजय शुक्ला के द्वारा सावन मास और अधिक मास के अवसर पर 21 दिवसीय से रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लेकर भगवान शिव की आराधना की।

विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड के नागरिकों के लिए रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन रखा गया । यह महोत्सव 21 दिन तक आयोजित किया गया । यह आयोजन भागीरथपुरा, नरसिंह वाटिका और बाणेश्वर कुंड पर हुआ । इस आयोजन के दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के हजारों नागरिकों ने भगवान शिव की आराधना और रुद्राभिषेक करने का सौभाग्य अर्जित किया । हर आयोजन स्थल पर सारी व्यवस्थाओं को विधायक संजय शुक्ला की टीम के द्वारा आकार दिया गया।

इस आयोजन का समापन वार्ड क्रमांक 17 के 3600 नागरिकों के द्वारा एक साथ रुद्राभिषेक किए जाने के साथ हुआ। इस समापन की बेला में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की जमकर जय जय कार की। इसके साथ ही शिव भक्ति के भजनों पर खूब नृत्य कर भगवान शिव के समक्ष अपनी प्रार्थना को पहुंचाया। विधायक संजय शुक्ला ने इस आयोजन की सफलता के लिए क्षेत्र की धर्म परायण जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

समापन के मौके पर प्रमुख रुप से वरिष्ठ पत्रकार हृदयेश दीक्षित, केके यादव, पार्षद शिवम यादव, मनजीत टुटेजा, संतोष यादव, अरुण रघुवंशी, दीपक मिश्रा, अशोक यादव, प्रवेश यादव, सुनील गोधा, मनीष मिश्रा, मनीष चौधरी, पुष्पेंद्र शुक्ला, सुधीर दवे, बंटी ठाकुर, जीतू साहू उपस्थित थे।