आर्टिकल 370 पर बोले ग़ुलाम नबी आज़ाद, हटाने का समर्थन करने वाले नहीं जानते असलियत

RishabhNamdev
Published on:

जम्मू। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज पूर्व नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने अनुच्छेद 370 को लेकर बड़ा बयान दिया है। DPAP के अध्यक्ष ग़ुलाम नबी आज़ाद ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करते हुए कहा कि जो लोग जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने का सपोर्ट कर रहे हैं, उन्हें जम्मू-कश्मीर की असलियत और इतिहास के बारे में नहीं पता। यह बात गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक रैली के दौरान कही।

उनका कहना है की अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के लिए फायदेमंद था। साथ ही उन्होंने कहा की अनुच्छेद 370 को असंवैधानिक रूप से हटाया गया था। इसीलिए मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि उनका फैसला सही होगा।

आपको जानकारी दे दें अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली 23 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पिछली सुनवाई 2 और 3 अगस्त को हुई थी। जिसके बाद अब अगली सुनवाई 8 अगस्त को तय की गयी है। इसको लेकर जब गुलाम नबी आज़ाद मीडिया से बात कर रहे थे उस दौरान उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटाने के लिए कहने वाले लोग यह नहीं जानते की इससे जम्मू-कश्मीर को कितना फायदा था। साथ ही कहा कि – आर्टिकल 370 किसी खास धर्म या इलाके के लिए नहीं था, बल्कि सभी लोगों के लिए फायदेमंद था।

इस दौरान आजाद ने अनंतनाग में शहीद हुए तीन सैनिकों के लिए शोक भी जताया। गुलाम नबी आज़ाद का कहना है कि पिछले 6 महीनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले ज्यादा होने लगे हैं।