इंदौर । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र की टीमों के बीच आयोजित की जा रही विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट का माहौल बना दिया है । इस विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग कॉलोनी मोहल्ले में गठित की गई 200 क्रिकेट टीम इस प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है ।
इन खिलाड़ियों और मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों को प्रोत्साहित करने के लिए आए दिन नए पुरस्कार का ऐलान किया जा रहा है । इसी कड़ी में विधायक संजय शुक्ला ने ऐलान किया है कि अब जो भी खिलाड़ी लगातार तीन छक्के लगाएगा अथवा लगातार तीन विकेट लेगा तो उसे विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा । इन नए पुरस्कार का ऐलान जैसे ही मैदान पर किया गया वैसे ही खिलाड़ी झूम उठे । हर खिलाड़ी के द्वारा अपनी ओर से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश की जा रही है ।
इस प्रतियोगिता के संयोजक सागर शुक्ला ने बताया कि आज हुए 12 मैच में स्टार इलेवन ने अहिल्या पलटन को 58 रनो से हराया । उसके बल्लेबाज विकी ने शानदार बल्लेबाजी कर मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता । प्रतियोगिता के मैच दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुए और रात्रि 1 बजे तक चले । इसके अलावा लाल इलेवन ने खान इलेवन को, जी -8 इलेवन ने कोहराम इलेवन को और एसएफ इलेवन ने प्रजापति वारियर्स को पराजित किया । आज के मैच में प्रमुख रूप से राजेश चौकसे, गिरधर नागर, प्रेम खड़ायता, अक्षय तिवारी, शिव गुप्ता, विशाल परिहार, प्रेम वर्मा तपन शुक्ला, महावीर जैन, महेश शर्मा, बसंत सोनी सद्दाम पठान अद्दु खान गुरलेज अली तत्शम भट्ट आदि उपस्थित थे ।