इंदौर (Indore Vaccination News) : इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन का फर्स्ट डोज के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में अनेक नवाचार किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले की अशासकीय संस्थाओ ने आकर्षक उपहार देने की घोषणा की है। आगामी तीन दिवस में जिनके द्वारा भी वैक्सीनेशन का फर्स्ट डोज लगवाया जाएगा, उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।
पुरस्कारों में फ्रिज, माइक्रोवेव, मिक्सर, गैस चूल्हा एवं प्रेस इत्यादि रखे गये हैं। इसके लिये सभी एसडीएम, नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रति दिन सूची बनाने के निेर्देश दिये गये है। यह सूची प्रतिदिन सभी एसडीएम ऑफिस में संकलित की जायेगी। जिले में 29, 30 एवं 31 अगस्त के इन तीन दिनों की लिस्ट में से लॉटरी सिस्टम से 10 की पर्ची निकाली जाएगी।
अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर ने बताया कि प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र में प्रथम चार को प्रथम, द्वितीय,तृतीय और चतुर्थ तथा अन्य सात को सांत्वना पुरस्कार अलग-अलग दिए जाएंगे। खुडैल तहसील के लिये भी जनपद की तरह ही पुरस्कार दिए जाएँगे। यहाँ तहसीलदार श्रीमती पल्लवी पुराणिक समन्वय का कार्य करेंगी। यह लिस्ट जनपद पंचायत और नगर पंचायत के लिए अलग-अलग बनाई जायेगी। प्रत्येक नगर पंचायत में प्रथम , द्वितीय , तृतीय एवं सात सांत्वना पुरस्कार भी अलग- अलग दिए जाएंगे। नगर पंचायत में चतुर्थ पुरस्कार नहीं होगा।
सीएमओ नगर पंचायत एवं सीईओ जनपद पंचायत तथा संबंधित एसडीएम की लीडरशिप में यह कार्य होगा। इंदौर शहर में 19 पिंक सेंटर नगर निगम क्षेत्र में है के लिये भी प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार एवं सात सांत्वना पुरस्कार रखे गए हैं। पिंक सेंटर में डॉक्टर तरुण गुप्ता समन्वय करके यह कार्य करवाएँगे। पुरस्कारों में फ्रिज, माइक्रोवेव, मिक्सर, गैस चूल्हा एवं प्रेस इत्यादि रखे गये हैं।