Sunroof से बाहर देखने वाले हो जाए सावधान! कट रहा सीधा 10,000 का चालान, जानें नया नियम

Share on:

Disadvantages of Sunroof: आज बाजार में हमारे बीच एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स कार मौजूद है लेकिन कुछ फीचर्स ऐसे भी है जो मोटी चालान कार्रवाई भी करवा सकते हैं। दरअसल, आजकल लोगों में सनरूफ वाले कार खरीदने का जुनून सर चढ़कर बोल रहा है, हालांकि यह कार नॉर्मल कार की अपेक्षा महंगी होती है। लेकिन लोग इन्हें खरीदना पसंद करते हैं जो कि एक काफी शानदार फीचर है।

आपने देखा होगा कि जिनके पास सनरूफ कार होती है वहां अपने इस फीचर का उपयोग ताजी हवा के लिए ना करते हुए बाहर देखने के लिए करते हैं। ऐसा में ट्रैफिक नियम के अनुसार ऐसा करते पाए जाने पर यदि आप ट्राफिक पुलिस की नजर में आ जाते हैं तो आपके ऊपर मोटी चालानी कार्रवाई हो सकती है। पिछले कुछ समय में इस तरह की चालानी कार्रवाई हुई है।

Also Read: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस स्कीम में 50 रुपए निवेश पर मिलेगा 35 लाख का रिटर्न

बता दें कि, ट्रैफिक पुलिस मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (एफ) के तहत जुर्माना लगा सकती है. संशोधित एमवीए के अनुसार, मोटर चालकों पर धारा 184 (एफ) के तहत 5 से10 हजार तक का जुर्माना पुलिस द्वारा लगाया जा सकता है यदि आप भी ट्रेवल करते वक्त सनरूफ से बाहर देखते हैं और आपको यह नियम नहीं पता है तो आज ही यह नियम जानले नहीं तो आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि मुंबई कोलकाता और भी अन्य बड़े शहरों में सनरूफ से बाहर देखने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है। जबकि सनरूफ का असली उपयोग बाहर जाना नहीं होता है यह गाड़ी की रोशनी को बढ़ाने और ताजी हवा को अंदर लाने के लिए उपयोग किया जाता है। लेकिन लोग इसका इस्तेमाल तेज स्पीड में स्टंट करने के लिए करते हैं, जो कि खतरनाक भी हो सकता है।