श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में इस वर्ष श्रीब्रम्होत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव 1 जुलाई से 7 जुलाई तक अनेक नबीन उत्सव के साथ होगा

sandeep
Published on:

श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में जहाँ से देश की तीसरी बड़ी यात्रा के साथ पुष्प बंगले के भी अपना एक इतिहास है श्री ब्रम्होत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव इस वर्ष 01 जुलाई से 07 जुलाई तक आयोजित होने जा रहा है। श्रीब्रम्होत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव इस वर्ष समस्त इंदौर वासियों द्वारा ओर भी भव्यता से मनाए जाने का संकल्प है

महोत्सव को भव्यता देने के लिए देवस्थान में तैयारियां पिशले 1 माह से प्रारम्भ की जा चुकी है पूरे देश भर में निमंत्रण पत्र का वितरण भी प्रारम्भ कर दिया गया है और जैसा कि विदित है कि पूरे देश भर से संत महात्माओं के साथ ही इस महोत्सव की महिमा सुनकर अनेक भक्त पधारते है । सप्त दिवसीय महोत्सव में अनेक प्रकार के प्रभु के उत्सव का समावेश किया जाता है साथ ही दक्षिण के तिरुपती बलानीनदिर में होने वाले नव उत्सव भी यहाँ सम्पन्न होते है। यहाँ आचार्य परंपरा का भी बहुत ही विशेष महत्व है जिसका पालन इन्दोर वासी अवश्य रूप से करते है। उत्सव आनन्द ओर भव्यता से पूर्ण हो किसी को कोई कष्ट नही हो ओर सभी उत्सव का जी भरकर लाभ ले सके उसी हेतु हर वर्ष की भांति सभी भक्त समाजजन व्यापारी वर्ग और अधिकारी जन में साथ बड़ी बैठक का आयोजन किय्या गया।

इस वर्ष महोत्सव की अपार सफलता हेतु, जिसमे नागोरिया पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामीजी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज के मंगलाशासन के साथ ही उज्जैन रामानुज कोट से पधारे अवंतिका पीठाधीश्वर स्वामीजी श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज की उपस्थिति में वेंकटेश मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा महोत्सव आनन्द ओर भव्यता से पूर्ण हो किसी को कोई कष्ट नही हो ओर सभी उत्सव का जी भरकर लाभ ले सके उसी हेतु हर वर्ष की भांति सभी भक्त समाजजन व्यापारी वर्ग और अधिकारी जन में साथ बड़ी बैठक का आयोजन किय्या गया।

इस अवसर पर नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामीजी महराज ने भक्तो को संबोधित करते हुए कहा कि इन्दोर शहर का यह दिव्य उत्सव अपने आप मे गरिमामय होता है यहाँ बाहर से आने वाले भक्त इन्दोर के श्री वैष्णव का उदाहरण देता है कि सेवा का भाव का कैंकर्य यदि सीखना है देखना है तो इन्दोर के वैष्णवजन से सीखो साथ ही गुरुदेव ने कहा साथ ही हम सभी को अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि हमारी दिनचार्य अच्छी होगी तो हम स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ रहंगे तो ठाकुर जी के सुंदर उत्सव कर सकेंगे।

नागोरिया पीठाधीश्वर व देवस्थान के ट्रस्टी रविन्द्र धुत द्वारा इस वर्ष श्री ब्रम्होत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव 2024 के सफल आयोजन के लिए सभी समितियों का गठन इस मीटिंग में किय्या गया मीटिंग में महिलाओं व पुरषों सहित लगभग 500 भक्तो का आगमन हुआ था मीडिया प्रभारी पंकज तोतला ने बताया स्वागताध्यक्ष के रूप में सत्यनारायण शर्मा,उपाध्यक्ष विष्णु बिंदल,टीकम जी महामंत्री महेंद्र नीमा सयोजक पुखराज सोनी,सुमित मंत्री,दिनेश गुप्ता, रंगेश बियाणी सह संयोजक विजय हेड़ा, शरद पसारी, अंशुल मुंदड़ा को मनोनीत किया गया है साथ ही विभिन्न प्रकार की समितियां बनाई गई है जिनमे लगभग 200 सयोजक चुने गए है अब सभी समिति सयोजक अपनी टीम के सदस्यों का निर्माण करेंगे।

श्री ब्रम्होत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव में इस बार विशेष रूप से उतर तोताद्री दक्षिण से श्रीं जीयर स्वामीजी जी का आगमन हो रहा है जो कि इस वर्ष पूरे उत्सव में शामिल होंगे। भक्त मंडल व व्यापारी वर्ग ने देश की तीसरी बड़ी रथयात्रा के स्वागत मंच व बाजार की सजावट के लिए किय्या एलान पुष्प बंगला दर्शन कराने की व्यवस्थाओं के लिए भी लिए गए कई निर्णय देश भर से पधारने वाले भक्तो के रुकने के लिए भी की जा रही अनेक व्यवस्था। इन्दोर व अनेक स्थानों से प्रख्यात भजन कलाकार भी प्रतिदन प्रभु के इस पावन उत्सव में देंगे सुमधुर प्रस्तुति देंगे। देवस्थान के सभी पदाधिकारियों ने भी इस ब्रम्होत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव में सभी को पधाररने साथ ही अधिक से अधिक भक्त उत्सव के विशेष श्रंगार दर्शन यात्रा पुष्प बंगला का आनन्द लाभ ले पाए ऐसा प्रयास करे।