इस महिला ने अपने Physique पर खर्च कर डाले करोड़ों रुपए, लेकिन मर्द देखते ही भागने लगते है दूर, अब खुद की खुशी पर कर रही अफसोस

Simran Vaidya
Published on:

आज के इस दौर में जहां सुंदर दिखना बेहद जरुरी हो गया हैं. ऐसे में लोग खुद को और अधिक सुन्दर और डिफरेंट बनाने के चक्कर में कॉस्मेटिक सर्जरी का इतना अधिक सपोर्ट ले लेते हैं कि खुद का असली रूप तक भूल जाते हैं. कहीं बार आपने ऐसा देखा होगा की ये सर्जरीस लोगों की सुंदरता को तो बढ़ाती है लेकिन कई बार कुछ अजीबोगरीब साइड इफ़ेक्ट भी दे जाती है.

आज हर व्यक्ति सुन्दर दिखने के चक्कर में इतना पागल हो गया हैं कि वो कई बार अपने चेहरे को चेंज करना चाहता है तो कभी अपनी बॉडी पर एक्सपेरिमेंट करना चाहता है. बॉडी का कोई ऐसा एक पार्ट जो लोगों को बेहद अधिक अट्रैक्ट कर सकें। इसी लालसा में एक महिला ने एक के बाद एक कई दफा अपनी 6 सर्जरी करवा डाली, लेकिन बावजूद इसके इस महिला को जो काया मिली उसे देख आकर्षित होने के बजाय लोग उनसे दूर भागने पर मजबूर हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Natasha Crown (@natasha_crown_official1)

स्वीडन की रहने वाली मॉडल नताशा क्राउन वर्ल्ड की सबसे बड़ी कमर पाने का इतना ज्यादा चस्का लगा कि उसने एक एक कर छह सर्जरी करवा ली और इसका नतीजा कुछ ऐसा हुआ की लोग उनके करीब आने की जगह उनके शरीर को देख उनसे दूर भागते नज़र आते हैं. हालांकि मॉडल नताशा क्राउन अपनी इस फिजिक से काफी ज्यादा खुश हैं और खुद को बेशुमार प्यार करती नज़र आती हैं इसलिए क्योंकि उन्हें कोई दूजा प्यार करने वाला अब तक नहीं मिल पाया. जो इस मॉडल के दुख का सबसे बड़ा मुख्य कारण बन रहा है.

Also Read – Aishwarya Rai के पीछे हाथ धोकर पड़ी पुलिस, मिट्टी में मिला दी बच्चन परिवार की इज्जत

खुद से प्यार करने वाली को अब तक नहीं मिला ‘प्यार’

मॉडल नताशा क्राउन के दुख की वजह ये है कि उनके पास कोई भी एक ऐसा रिलेशनशिप नहीं है जो उन्हें खूब प्यार कर सकें. जिसे वो ‘इश्क वाला लव’ कह सकें. जिसका कारण है उनकी वो काया, जिसे उन्होंने खुद ही गढ़ा है. Bottock Lift के जरिये उन्होंने अपनी कमर को इतना बड़ा बना लिया, कि वो दुनिया की सबसे बड़ी कमर वाली महिला के तौर पर भी देखी जा सकती हैं.

वास्तव में नताशा की ख्वाहिश भी यही है कि वो दुनिया की सबसे बड़ी कमर वाली महिला के तौर पर अपनी पहचान बना सकें. और इस चैन में वो अपने शरीर को खूब दुख देती हैं. हर समय थोड़े वक्त के अंतराल में वो एक नई सर्जरी कराने लगती है. नताशा अब तक अपनी सर्जरीज़ पर करोड़ों रुपए खर्च कर चुकी हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी कमर पाने की चाहत

मॉडल नताशा ने Bottock Lift से जो फिजिक पाया, उससे वह बेशुमार स्नेह करती हैं और अपने इस व्यक्तित्व से काफी ज्यादा हैप्पी भी हैं. लेकिन ये फिजिक नताशा के जीवन में सबसे बड़ा दुख भी है और वो दर्द ये हैं कि कोई भी मर्द उनके साथ रिलेशनशिप में नहीं आना चाहता हैं. लोग उनसे भयभीत होते हैं. जिसकी वजह है उनका व्यक्तित्व और वो खुद ये एक्सेप्ट करती हैं कि उनके व्यक्तित्व और स्वभाव के चलते वो अबतक सिंगल हैं.

पहली बार जिम में वर्कआउट करने के दौरान उन्हें चौड़ी कमर का ध्यान आया था और पहली सर्जरी उन्होंने 20 की साल की एज में ही करवा ली थी. नताशा की ही तरह आयरलैंड की रहने वाली टिफेनी कॉरने नाम की मॉडल भी बड़ी कमर की शौकीन हैं. जिसके लिए ब्राजीलियन बट लिफ्ट के लिए वो तुर्की भी गई थी. हालांकि अब भी वो नताशा से कम ही है.