इस महिला के पास हैं सबसे अधिक दांत, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Suruchi
Published on:

Guinness World Record: भारत में रहने वाली 26 वर्षीय महिला ने गिनीज वर्ल्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया है। भारतीय महिला का नाम कल्पना बालन है, इनके मुंह में कुल 38 दांत हैं और ये एक महिला के मुंह में सबसे ज्यादा दांत है। जानकारी के मुताबिक कल्पना के मुंह में 4 अतिरिक्त जबड़े के दांत और 2 ऊपरी जबड़े के दांत हैं। कल्पना बालन के मुंह में ये अतिरिक्त दांत धीरे-धीरे एक-एक करके निकल आए थे।

इन अतिरिक्त दांतों की वजह से खाने में काफी परेशानी होती थी क्योंकि जब कल्पना खाना कहती थी तो खाना अक्सर दांतों के बीच फंस जाता था। ये बात जब कल्पना के माता-पिता को पता चली तब वे चौंक गए और उन्होंने कल्पना को उन अतिरिक्त दांतो को निकलवाने की सलाह दी। बताया जा रहा है कि कल्पना बालन के डेंटिस्ट ने उनको ये सुझाव दिया कि वह तब तक इंतजार करे जब तक कि दांत पूरी तरह से बाहर न आ जाए क्योंकि उन दांतो को आसानी से नहीं निकाला जा सकता है।

डॉक्टर के बताए सुझाव के बाद कल्पना ने ये फैसला किया कि वह दांतों को अभी नहीं निकालेगी, क्योंकि वह मुहं से दांतो को निकालने की प्रक्रिया से बेहद डरती थी। गिनीज बुक में उपलब्धि हासिल करने के बाद कल्पना बालन ने कहा, “मुझे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब पाकर बहुत खुशी हुई है। ये मेरी जीवन भर की उपलब्धि है। ” कल्पना बालन भविष्य में अपना रिकॉर्ड बढ़ा सकती हैं क्योंकि उनके दो दांत अभी भी नहीं निकले हैं। इस खिताब के लिए पुरुष रिकॉर्ड धारक कनाडा के एवानो मेलोन हैं, उनके कुल 41 दांत हैं।