इस ग्लेशियर में बंद है ये वायरस, कोरोना से ज्यादा है घातक

Share on:

कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ने के कारण पृथ्वी का तापमान गर्म हो रहा है। ग्रीन हाउस गैसों में निरंतर वृद्धि के चलते धरती का औसतन तापमान बढ़ने लगा है. इस कारण ध्रुवों पर जमे ग्लेशियर पिघल रहें हैं. इससे पृथ्वी का जल चक्र प्रभावित हो रहा है, जिसके वजह से एक बड़ा खतरा उभर सकता है. बता दें कि ग्लेशियर के भीतर बड़ी मात्रा में अज्ञात वायरस छिपे हुए हैं, जो पिघलने के चलते दोबारा सक्रिय हो सकते हैं.

हाल ही में अमेरिका के वैज्ञानिकों का एक समूह तिब्बत में ग्लेशियर के भीतर दफन वायरसों पर शोध करने के लिए गया. उन्होंने वहां से सैंपल एकत्रित किए और रिसर्च में पाया कि जिस ग्लेशियर का उन्होंने सैंपल लिया था, उसमें 28 प्रकार के जिंदा वायरस थे, जो कि 15 हजार सालों से बर्फ के अंदर दफन थे. वैज्ञानिकों ने बताया कि “ये बहुत ही खतरनाक वायरस हैं. ये अलग-अलग तरह की जलवायु में भी जीवित रहने में सक्षम हैं. ऐसे में कल को अगर ये सक्रिय होते हैं, तो परिणाम काफी भयंकर होंगे. इनके वजह से लाखों लोगों की जान जा सकती हैं. हम इनसे लड़ने के लिए अभी तैयार नहीं हैं.”

शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि आज अंटार्कटिका का ग्लेशियर पहले के मुकाबले काफी तेजी से पिघल रहा है. इसके ग्लेशियर में न जाने कितने वायरस छिपे हुए हैं, जो आने वाले समय में पृथ्वी पर एक भयंकर महामारी ला सकते हैं. ये महामारी आज के कोरोना महामारी से भी ज्यादा खतरनाक होगी.