MP लोकसभा चुनाव में इस गांव ने बना दिया रिकॉर्ड, सुबह 10 बजे ही हो गई थी 100 प्रतिशत वोटिंग

Share on:

Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण में 6 सीटों पर वोटिंग चल रही है। वहीं, इस दौरान लोगों में भी चुनाव को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिला है।

बता दें कि, इस दौरान प्रदेश की बालाघाट सीट में सुबह 7 बजे से ही मतदान का उत्साह देखने को मिला। लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी लोग बेहद उत्साह से मतदान करने पहुंचे। दुगलई गांव में सुबह 10 बजे ही 100% मतदान हो गया।

यह अभूतपूर्व उत्साह दर्शाता है कि लोकतंत्र के प्रति लोगों का विश्वास कितना बढ़ रहा है। नक्सल प्रभावित होने के बावजूद, दुगलई के लोगों ने सुरक्षा चिंताओं को दरकिनार करते हुए अपना वोट डाला। पूरे मध्यप्रदेश में मतदान का उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी मतदान के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं।