Sapna Choudhary के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, लोग बोले- इसके लिए तरस गए थे

Pinal Patidar
Published on:
Sapna Choudhary

अपने डांस और सुंदरता को लेकर चर्चित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का स्टाइल काफी अलग है, जिसके लिए हर कोई उन्हें जानता है। सपना अपने डांस के लिए काफी फेमस है, इतना ही नहीं इनका बॉलीवुड में भी एक गाना है। ये अपने डांस और लुक से सभी के दिलो पर छायी रहती है। सपना ने कई बॉलीवुड मूवी (Bollywood movie) में भी काम किया है और टेलीविज़न (tv) के सबसे जाने माने कार्यक्रम का भी वो हिस्सा रह चुकी है। हाल ही में सपना का एक वीडियो सामने आया हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

सपना चौधरी के डांस वीडियोस में इतनी ज्यादा एनर्जी होती है कि उन्हें सुनते ही देखने वालों के अपने आप थिरकने लगते हैं। उनके डांस वीडियोज पर लोग आए दिन रियल वीडियोस बनाकर शेयर करते रहते हैं। सपना चौधरी का यह डांस वीडियो देखकर लोगों को पुराने दिनों की याद आ गई है। उनका कहना है कि डांस तो सपना चौधरी तब करती थी। उनके लटके-झटके कमाल के होते थे। उनकी हर अदा, हर स्माइल पर जनता मर मिटने को तैयार रहती थी। बता दें कि सपना चौधरी ने इस वायरल वीडियो में हरियाणवी सॉन्ग चांद से सुथरी पर कातिलाना डांस किया है। लाल सूट और हरे दुपट्टे में सपना चौधरी का लुक कतई बवाल लग रहा है। उनको देखकर उनके फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ जाएंगी।

Also Read – Exam में पूछे गए सवाल का एक स्टूडेंट ने दिया कुछ ऐसा दिलचस्प जवाब, आंसर शीट हो रही जमकर वायरल, कहा- अगर मैं…..

अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को मदहोश करने वाली सपना अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वैसे सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ज्यादातर वीडियो या गानों में हरियाणवी और राजस्थानी कपड़ों में ही नजर आती हैं। उनका यही देसी अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आता है। बता दें कि सपना चौधरी के ‘गुर्शल,’ ‘घूम घाघरा,’ ‘फटफटिया और ‘बांगरो’ जैसे हरियाणवी गाने भी रिलीज के साथ वायरल हो चुके हैं।