ये दिग्गज बनेगा भारतीय टीम का नया चीफ सेलेक्टर, मिला ये बड़ा हिंट

bhawna_ghamasan
Published on:

बीसीसीआई में टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर का पद खाली पड़ा हुआ है। इसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन भी मांगे थे। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून बताई गई है। इसके बाद 1 जुलाई को इंटरव्यू के बाद नए चीफ सिलेक्टर का नाम ऐलान कर दिया जाएगा। इस पद के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर का नाम सबसे आगे चल रहा है।

आपको बता दें, इसी बीच एक ट्वीट भी सामने आया है। जिसमें अगरकर के चीफ सेलेक्टर बनने के बड़े संकेत दिए गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि अगर करने दिल्ली टीम में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

 

अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का सदस्य थे। वह हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ बतौर असिस्टेंट गेंदबाजी कोच का काम कर रहे थे। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने बताया कि अगरकर के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि वाटसन का अगला कदम क्या होगा इसका अभी तक कुछ अता पता नहीं है।