इस अनोखी जगह है महात्मा गांधी का मंदिर, प्रसाद में मिलती है ब्लैक कॉफी

Share on:

दुनियाभर में कई तरह के मंदिर मौजूद है और अपने भी कई अनोखे मंदिर देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानने बाद आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, यह मंदिर कर्नाटक के मंगलुरु में स्थित हैं. इसकी ख़ास बात यह है कि यह किसी भगवन का या सुपरस्टार का मंदिर नहीं बल्कि महात्मा गांधी का मंदिर है.

इस मंदिर में रोजाना उनकी पूजा-आरती अर्चना होती है. महात्मा गांधी का ये मंदिर मंगलुरु के ब्रह्म बैदरकला क्षेत्र गरोडी में बना हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मंदिर में आने वाला हर व्यक्ति महात्मा गांधी के द्वारा बताई गई सत्य और अहिंसा के रस्ते पर चलते का संकल्प लेता है. ऐसा बताया गया है कि साल 1948 में यहां गांधी जी की एक मिट्टी की मूर्ति स्थापित की गई थी और उसी के बाद साल 2006 में लोगों की मांग पर यहां मंदिर बनाया गया.

यहां फल और मिठाइयों के साथ गांधी की मूर्ति पर ब्लैक कॉफी चढ़ाई जाती है. वहीं उस ब्लैक कॉफी को भक्तों में प्रसाद के रूप में बांट दिया जाता है. वैसे महात्मा गांधी का एक और मंदिर है जो उड़ीसा के संबलपुर जिले के भटारा गांव में भी स्थित है. इस मंदिर में गांधी जी की तांबे से बनी 6 फीट ऊंची मूर्ति है. आपको बता दें कि जिस घर में महात्मा गांधी का जन्म हुआ उसे संग्राहलय में तब्दील किया जा चुका है, जिसका नाम कीर्ति मंदिर है.