इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा मौसम की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, समस्त झोनल अधिकारियो को दिये गये निर्देश के क्रम शहर के प्रमुख चैराहो, रैन बसेरा, सरवटे बस स्टेण्ड, गंगवाल बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, रणजीत हनुमान मंदिर, नवलखा चैराहा, एमवाय अस्पताल, जिला अस्पताल, महूनाका, राजबाडा व अन्य प्रमुख स्थानो पर ठंड से बचाव के लिये अलाव जलाने की व्यवस्था की गई। आयुक्त पाल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर अलाव व्यवस्था के तहत उपायुक्त उद्यान कैलाश जोशी को झोनल अधिकारियो की मांग व आवश्कता अनुसार अलाव के लिये लकडी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।
मार्केट विभाग द्वारा निगम दुकानों पर बकाया किराया होने पर 7 दुकाने सील
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा अपर आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य को 31 दिसम्बर 2020 के पूर्व संपतिकर, जलकर व कचरा प्रबंधन शुल्क के साथ ही निगम दुकानदारो पर किराया बकाया होने पर राजस्व वसुली हेतु समस्त सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर को निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में मार्केट विभाग के लोकेन्द्रसिंह सोलंकी के निर्देशन में जितेन्द्र पांडे द्वारा सुरेश भगवानदास व प्रसन्ना श्यामप्रसाद के हेमिल्टन रोड पर 2 दुकानो पर बकाया दुकान किराया क्रमशः 33224 व 37532, देवनारायण बागडी 6 हेमिल्टन पर बकाया 36458, अशोक कुमार चोपडा 6 मनोरमागंज पर बकाया 29106, नरेश कसराज चैपडा 6 मनोरमागंज पर बकाया 45040, धनराज मुन्नालाल जायसवाल 12 मनोरमागंज पर बकाया 32809, धनराज मुन्नालाल जायसवाल 13 मनोरमागंज पर बकाया 26782 का दुकान किराया बकाया होने पर कुल 07 दुकानो को सील करने की कार्यवाही की गई।