इस रविवार लॉकडाउन पर होगी चर्चा, एक-दो दिन में आएगा निर्णय – नरोत्तम मिश्रा

Akanksha
Published on:

भोपाल: कोरोना के चलते इस साल लगभग हर त्यौहार सुना सुना ही बीता है। वही आने वाला त्यौहार रक्षाबंधन जो की भाई-बहनो के प्रेम की सौगात है, इस मौके पर भी कई पाबंदिया जारी है। वही रविवार के लॉकडाउन में जनप्रतिनिधियों के पास फ़ोन आ रहे है। गौरतलब है की 3 अगस्त को रखा बंधन है और सभी खरीदारी के लिए बड़े ही उत्साह में रहते है लेकिन रविवार के लॉकडाउन के कारण रक्षाबंधन के त्यौहार में भी रौनक नहीं नज़र आएगी।

जनप्रतिनिधियों के पास फ़ोन पहुंचने की खबर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास भी पहुंची। साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस विषय पर एक-दो दिनों में सभी लोगों से चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा। साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन वही बढ़ेगा जहा पानी सर के ऊपर जायेगा, ये भम्र दूर कर ले की लॉकडाउन बढ़ेगा।