Kotak Life का ये खास प्लान, मिलेगी जीवन भर इनकम की गारंटी, बार बार निवेश करने का झंझट समाप्त, यहां जानें पूरी डीटेल

ShivaniLilahare
Published on:

Pension Plan : हर किसी को व्यक्ति को एक समय में आय की जरूरत होती है। सभी लोग चाहते है कि उनका जीवन आराम से बीते। पेंशन एक प्रकार से व्यक्ति को आर्थिक रूप से सुरक्षा प्रदान करता है। रिटायरमेंट के बाद पेंशन बेहद जरूरी हो जाता है। आजकल कई लोग सभी स्थिति को जानकर अपने भविष्य के लिए पहले से ही बचत करना शुरू कर देते है। बचत करना हमारे भविष्य के लिए अच्छी होता है ताकि आगे चलकर किसी को भी आर्थिक स्थिति का सामना न करना पड़े।

आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम “लाइफटाइम इनकम प्लान” है। यह एक यूनिट लिंक्ड ULIP Plan है, जिसके अंतर्गत निवेशकों को कई तरह की सुविधाओं का लाभ मिलता है। साथ ही पूरे परिवार को इस प्लान में वित्तीय सुरक्षा की भी गारंटी मिलती है। स्किम में 6 तरीके के ऑप्शन शामिल है, जिसका चयन निवेशक अपने अनुसार कर सकता है।

इसमें आप प्रीमियम राशि के अनुसार मासिक, अर्ध वार्षिक, सालाना और छमाही इनकम का लाभ प्राप्त होता है। न्यूनतम आयु 45 वर्ष और अधिकतम आयु 99 साल की उम्र वाला कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। इनकम टैक्स की धारा 80 के तहत एनुइटी के द्वारा मिलने वाली इनकम पर टैक्स लगता है। रिटायरमेंट के बाद वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रेगुलर पेआउट भी मिलता है।