सलमान खान की ये खास एक्ट्रेस बनी मां, दिया बेटे को जन्म, रखा बिल्कुल यूनिक नाम, देखें तस्वीरें

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जान उर्फ़ सलमान खान एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में आज तक हजारों हसीनाओं को फिल्म इंडस्ट्री में चांस दिया है। सलमान खान के साथ वर्क करने की वजह से इन एक्ट्रेसेस की फैन फॉलोइंग भी थोड़े वक्त में ही काफी ज्यादा बढ़ गई है। इन बेहद ब्यूटीफुल अदकराओं में एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज का नाम भी ऐड होता है जो पहले तो दक्षिण भारत की फिल्मों में अभिनय करती थी लेकिन हमारे दिलदार भाईजान सलमान खान की वजह से वह बॉलीवुड में भी एक अलग मुकाम और नाम हासिल कर पाई है। बीते कुछ वक्त से इलियाना डिक्रूज बड़े परदे पर नजर नहीं आई है लेकिन इन सबके दौरान अब यह ब्यूटीफुल हसीना अपने प्राइवेट रिलेशनशिप की वजह से खूब ज्यादा लाइमलाइट में बनी रही। क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने यह स्टेटमेंट जारी किया था कि वह बिन शादी ही मां बनने जा रही है। चलिए फिर आपको बताते हैं कैसे स्वयं इस अभिनेत्री ने अपने लाखों चाहने वालों के साथ यह बड़ी गुड न्यूज शेयर की और अपने फैंस को बताया कि उन्होंने एक बेहद एडोरेबल और क्यूट बेबी बॉय को जन्म दिया है।

बिन शादी मां बनी एक्ट्रेस

 

लंबे समय से लाइमलाइट का हिस्सा बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के घर अब खुशियों ने दस्तक दे दी है। दरअसल एक्ट्रेस मां बन गई हैं। वे मातृत्व सुख प्राप्त करने के लिए काफी एक्साइटेड थीं और सोशल मीडिया पर भी फैंस संग वे अपनी ये ख़ुशी साझा कर रही थीं। वही अब अभिनेत्री ने इस स्पेशल अवसर पर एक तस्वीर साझा की है। इसमें उन्होंने अपने बेबी बॉय की फर्स्ट झलक भी फैंस संग शेयर की है। इसके अतिरिक्त एक्ट्रेस ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया। इसी के साथ आपको बता दें कि बर्फी फेम एक्ट्रेस इलियाना ने 1 अगस्त को बेबी बॉय को जन्म दिया। साथ ही उन्होंने ये बड़ी गुड न्यूज 4 दिन बाद अपने फैंस संग साझा की।

इलियाना ने रखा अपने बेबी बॉय का यूनिक नाम

वहीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपने बेहद क्यूट बेबी बॉय की तस्वीर साझा की है। जिसमें उनका बेबी बॉय सोता हुआ दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर पर लिखा है- ‘इंट्रोड्यूसिंग कोआ फीनिक्स डोलान। जन्म 1 अगस्त, 2023.’ स्वीट लिटिल बॉय को देख फैंस भी बेहद हैप्पी नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस को इस स्पेशल मौके पर ब्लेस्सिंग्स भी दे रहे हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने गुड न्यूज शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- कोई भी वर्ड्स ये एक्सप्रेस नहीं कर सकते हैं कि हम अपने प्यारे बेटे का इस दुनिया में वेलकम कर के कितना हैप्पी अनुभव कर रहे हैं। मेरा दिल तो प्रसन्नता से भर गया है।

आपकी जानकारी क लिए बता दे कि एक्ट्रेस को ये बेबी बॉय उनके मंगेतर सेबशियन लॉरेन्ट माइकल से है। अभिनेत्री ने कुछ वक़्त पूर्व ही अपने साथी को लेकर एक बड़ा एक्सपोज किया था और उसकी फोटो भी दिखाई थी। एक्ट्रेस बिना शादी के मां बन गई हैं। उन्हें इस बेहद स्पेशल मोमेंट पर हर ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। बॉलीवुड और टीवी की दुनिया से संबंधित सभी लोग एक्ट्रेस को विश कर रहे हैं। नर्गिस फाकरी, करणवीर शर्मा, आथिया शेट्टी, सोफी चौधरी और हुमा कुरैशी सहित कई सेलेब्स ने इलियाना को ब्लेसिंग दी।