जल्द समाप्त होने वाली है Aadhaar card की ये सेवा, फटाफट निपटा लें सारे जरूरी कार्य, UIDAI पर आया नया अपडेट

Simran Vaidya
Published on:

Free Aadhaar Update Service: आज के दौर में पल पल किसी भी महत्वपूर्ण कार्य या फिर किसी कानूनी कागजात में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ना आम बात हैं। क्योंकि आजकल देश के नागरिकों के लिए यह बेहद उपयोगी एवं आवश्यक दस्तावेज में से प्रमुख माना जाता है। दरअसल सिम कार्ड (SIM Card) लेने से लेकर भवन भूमि खरीदने तक प्रत्येक कार्य में आज हमें आधार कार्ड की नीड होती है। वहीं शासकीय योजनाओं का फायदा उठाने के लिए भी आधार कार्ड की सबसे पहले आवश्यकता पड़ती है। जिसके बिना आप शासकीय स्कीम्स का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

यदि ऐसे में आप आधार कार्ड को टाइम टाइम पर अपडेट नहीं कराएंगे तो आपके न जानें कितने कार्य रुक सकते हैं। जिसपर आपको इससे जालसाजी समेत लूटपाट का संकट भी मंडरा सकता है। ऐसे में 14 दिसंबर तक आधार कार्ड को निशुल्क अपडेट करने की सहूलियत सरकार द्वारा दी जा रही है।

आधार लागू करने वाला ऑर्गनाइजेशन UIDAI का मानना है कि सभी उपभोक्ता को प्रत्येक 10 वर्ष में अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहिए। अर्थात यदि आपका आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष हो गए हैं तो इसे अपडेट जरूर करा लेना चाहिए। यहां आधार कार्ड को 14 दिसंबर तक अपडेट कराने पर इसके लिए कोई भी या किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

आप आधार कार्ड सेंटर पर जाकर या खुद डिजीटली भी आधार कार्ड को चेंज या मोडिफाई करवा सकते हैं। आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए उपभोक्ताओं को अपना जन्म तिथि से लेकर अतिरिक्त डेटा, एड्रेस, बर्थडेट, मोबाइल नंबर आदि जैसी जरूरी इन्फॉर्मेशन भी प्रदान करनी होगी।

वहीं, आधार कार्ड की कई चीजों को आप स्वयं से भी डिजीटली अपडेट कर सकते हैं। लेकिन कई ऐसे कार्य भी हैं, जिसके लिए आपको आधार कार्ड केंद्र पर अवश्य ही जाना होगा। जैसे- आइरिस या बॉयोमेट्रिक डेटा अपग्रेड करवाने के लिए आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा। यहां आपको इस बात पर जोर देना अनिवार्य है कि फ्री आधार अपग्रेड करवाने की सहूलियत मात्र ऑनलाइन अपडेट पर ही उपलब्ध है। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आपको आधार कार्ड सेंटर पर जाकर बिना चार्ज दिए ही करवाना होगा।

निशुल्क आधार को डिजिटली इस तरह करें अपडेट?

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिए आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रेस करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आधार कार्ड को अपग्रेड का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
  • उदाहरण के रूप में पता यानी की आप कहां रहते हैं उसका संशिप्त ब्यौरा अपडेट करने के लिए आपको अपडेट पते का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद यहां आप अपने 10 अंकों का पंजीकृत मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी डाले।
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपडेट करने का ऑप्शन चुने।
  • आगे आपको आधार कार्ड से संबंधित जानकारी और सुझाव दिखेंगे।
  • सभी जानकारियां को सत्यापित करें और फिर पता अपग्रेड करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके पश्चात आधार अपग्रेड प्रक्रिया को एक्सेप्ट करें।
  • इसके पश्चात आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) 14 संख्याओं का होगा।
  • इसके माध्यम से आप आधार अपडेट की प्रोसेस आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।