पेंशन को लेकर एक अक्टूबर से लागू होगा ये नियम, आपको मिलेगा ये फायदा

Mohit
Updated on:

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़ा एक नियम एक अक्टूबर से बदलने जा रहा है. इसके चलते अब देशभर के अभी बुजुर्ग पेंशनर्स जिनकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है वो देश के सभी हेड पोस्ट ऑफिस के जीवन प्रमाण सेंटर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर पाएंगे. इसके लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है. भारतीय डाक विभाग ने सभी पेंशनर्स को सूचित कर कहा है कि जीवन प्रमाण सेंटर की आईडी समय से एक्टिवेट कर लें.

साथ ही जिन हेड पोस्ट ऑफिस में जीवन प्रमाण सेंटर नहीं हैं, वहां फौरन यह सेंटर बनाने का आदेश दिया गया है. जीवन प्रमाण सेंटर बनाने के बाद आईडी एक्टिवेट होगी. पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर के लिए भी यही काम होना है, जिसकी अंतिम तारीख 20 सितंबर, 2021 तय की गई है.

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का नियम पिछले साल ही आ चुका था. लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे लागू करने में सरकार को देरी करनी पड़ी। अब देश में कोरोना के मामले काफी कम हो चुके हैं, ऐसे में यह नियम लागू कर दिया गया है.