बॉक्स ऑफिस पर इस पंजाबी फिल्म ने ढाया कहर, दो दिन में बजट से दोगुनी कमाई, सलमान खान ने भी की तारीफ

bhawna_ghamasan
Published on:

बीते कुछ दिनों से कम बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। अभी चाहे बॉलीवुड की फिल्में हो या साउथ की लेकिन इन दिनों बॉलीवुड और ना साउथ की फिल्मों ने बल्कि एक पंजाबी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाया हुआ है। इस पंजाबी फिल्म का नाम कैरी ऑन जट्टा 3 है। यह फिल्म गुरुवार को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया। महज 4 दिन में फिल्म ने अपने बजट से दोगुनी कमाई कर ली है।

Gippy Grewal:'कैरी ऑन जट्टा 3' को पैन इंडिया फिल्म के रूप में देखते हैं ...

आपको बता दें, पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 का फूल बजट 10 करोड़ रुपए है और इस फिल्म ने चार दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 19.50 करोड रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस पर नजर डालें। कैरी ऑन जट्टा 3 ने पहले दिन 4. 55 करोड रुपए की कमाई की जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 3.85 करोड़ रुपए कमाए। तीसरे दिन कैरी ऑन जट्टा 3 का कुल बिजनेस 5.10 रहा चौथे दिन इस पंजाबी फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई 6 करोड़ रुपए की।

इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 ने पूरे 4 दिन में 19.50 करोड रुपए कमा लिए हैं तमाम ट्रेड एनालिटिक्स का मानना है कि कैरी ऑन जट्टा 3 आने वाले कुछ दिनों में और भी शानदार कमाई कर सकती है। इस फिल्म में पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल, बिन्नू ढिल्लों और गुरप्रीत घुग्गी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 का निर्देशन इसमें कम कम ने किया है। हाल ही में बिगबॉस ओटीटी में सलमान खान ने भी इस फिल्म की तारीफ की है।