जिला प्रशासन एवं जिला आयुष अधिकारी महोदय के निर्देशन में ये प्रोग्राम हुआ

Share on:

जिला प्रशासन एवं जिला आयुष अधिकारी महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 21 /6/2023 को नवम अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अंतर्गत शासकीय यूनानी ओषधालय ग्राम बांक तथा यूनानी ओषाधालय आजाद नगर द्वारा योग का कार्यक्रम करवाया गया जिसमें डॉक्टर लुबना परवीन सैयद ,मंजू अग्रवाल , तिवारी सर, मेहमूदा खान ,सीमा चौहान, हेमा डाबी तथा अन्य सभी उपस्थित थे सभी ने योगा किया तथा योगा के महत्व को समझाया । मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम बांक श्री सोहराब पटेल जी उपस्थित रहे। योग का यह कार्यक्रम शासकीय आदिवासी छात्रावास ग्रीनपार्क बांक में संपन्न हुआ।

इसमें डा. लुबना परवीन सैय्यद मैडम के नेतृत्व में यह पूरा कार्यक्रम हुआ है। एवं उनके प्रयासों की सरपंच समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने सराहना की. योगासन मंजु अग्रवाल ने करवाए है, मंजू अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा की पहला योग दिवस 21 जून 2015 को पूरे विश्व में पहली बार मनाया गया. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्ताव को अमेरिका द्वारा मंजूरी दी. जिसे बाद हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है.. हमें रोज योग करना चाहिए ये स्वस्थ रहने हेतु जरुरी है.

 

 

Source : PR