क्रिकेट लोगों के सबसे पसंदीदा खेलों में से एक है बता दें कि टेस्ट, वनडे के अलावा T20 और अब कई घरेलू सीरीज भी स्टार्ट हो गई है, जिनमें दुनिया भर के खिलाड़ी मिलकर टीम बनाते हैं। बता दें कि छोटी-छोटी लीग से कई खिलाड़ी उभर कर सामने आते हैं।
अब हाल ही में साउथ अफ्रीका T20 लीग से एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एडम मार्करम गेंदबाजों पर बरसते हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी में पहली 12 गेंदों पर 60 रन ठोक दिए। एडम मार्करम (Aiden Markram) ने यह बल्लेबाजी दूसरे सेमीफाइनल के दौरान दिखाई।
Rising to the occasion when it matters most is the 𝑴𝒂𝒓𝒌 of a great leader 💪
The @SunrisersEC captain brings up a superb 💯 in the semi-final of #SA20 ⚡️#JSKvSEC #SA20onJioCinema #SA20onSports18 | @AidzMarkram pic.twitter.com/dggRQBCiNB
— JioCinema (@JioCinema) February 9, 2023
बता दें कि जिस समय खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे उस समय टीम की स्थिति काफी ज्यादा बेकार थी, लेकिन उन्होंने आते ही इतनी आतिशी बल्लेबाजी की और रिकॉर्ड तोड़ स्कोर बनाया। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान शतक भी ठोका। एडम मार्करम ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाए उन्होंने इस दौरान 6 छक्के और 6 चौके लगाए।
Also Read: दुल्हन बनी केंद्रीय मंत्री Smriti Irani की बेटी शेनेल, लाल जोड़े में लगी बेहद खूबसूरत, देखें Photo
लेकिन इस पारी की बड़ी बात यह है कि उन्होंने 12 गेंदों पर 60 रन बनाए। गौरतलब है कि खिलाड़ी अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन उनकी करियर की सबसे आक्रमक पारी है। जिसे उन्हें T20 में दिखाई है, इस दौरान उन्होंने करियर का पहला T20 शतक भी लगाया। इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि वह गेंदबाजों को किस तरह से धोते हुए नजर आ रहे हैं।