गुजरात टाइटंस को अकेले खिताब जीता सकता है ये खिलाड़ी, IPL में जड़ चुका है 7 शतक

srashti
Updated on:

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में गुजरात टायटंस ने बेहतरीन रणनीति के तहत खिलाड़ियों की खरीददारी की है और टीम को और भी मजबूत बना लिया है। इस बार टीम में एक से बढ़कर एक बड़े नाम शामिल हुए हैं, लेकिन जो खिलाड़ी चर्चा का केंद्र बने हैं, वह हैं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, जो इस टीम का हिस्सा बन चुके हैं।

आइए जानते हैं कि इस खिलाड़ी का खरीदना गुजरात के लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है…

गुजरात टायटंस का तीसरा सबसे महंगा खिलाड़ी हैं जोस बटलर

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टायटंस ने जोस बटलर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 15 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किए। वह राशिद खान और शुभमन गिल के बाद गुजरात के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं।

पिछले कुछ सीज़नों में बटलर ने अपनी तूफानी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया है और अब गुजरात टायटंस की ताकत बढ़ाने के लिए टीम में शामिल हो गए हैं। गुजरात ने जहां राशिद खान को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, वहीं शुभमन गिल को 16.50 करोड़ रुपये में बनाए रखा था। अब बटलर के आने से टीम के बल्लेबाजी विभाग को एक और बड़ा संबल मिल गया है।

Jos Buttler
Jos Buttler


शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे जोस बटलर

IPL 2025 में जोस बटलर और शुभमन गिल की ओपनिंग पार्टनरशिप एक खतरनाक संयोजन साबित हो सकती है। जहां एक ओर शुभमन गिल अपने शानदार तकनीकी खेल के लिए मशहूर हैं, वहीं दूसरी ओर जोस बटलर की आक्रामक बल्लेबाजी गेंदबाजों को कड़ी चुनौती देगी। दोनों के बीच यह जोड़ी गुजरात की पारी की धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद को और मजबूत करेगी।

किसी भी गेंदबाज के लिए बटलर और गिल के खिलाफ नई गेंद डालना आसान नहीं होगा, और इससे गुजरात को हर मैच में एक मजबूत शुरुआती टोटल बनाने का मौका मिलेगा।

जोस बटलर का IPL करियर

जोस बटलर का IPL करियर शानदार रहा है। वह अब तक 7 IPL शतक लगा चुके हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है। कुल 107 मैचों में उन्होंने 3582 रन बनाए हैं, जिनमें से 7 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 147.53 का रहा है, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को दर्शाता है।

IPL 2024 में बटलर ने 11 मैचों में 140.78 के स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए। जबकि 2023 में उन्होंने 392 रन और 2022 में 863 रन बनाए थे। उनके इन रिकॉर्ड्स से साफ जाहिर है कि वह IPL के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।