Desi Jugad Video: झील से पानी निकालने के लिए इस शख्स से लगाई देसी जुगाड़, वीडियो देख हैरान हुए लोग, बोले-ऐसा कैसे हो सकता है?

Simran Vaidya
Published on:

Desi Jugad Video Viral : आजकल सोशल मीडिया पर एक अनोखे और बेहद अदभुत वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है, जिसमें यह साफतौर पर दिखाया जा रहा है कि खेती के क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बाइक का शानदार जुगाड़ लगा कर तालाब से पानी को खेतों में पहुंचाया है। यह अविश्वसनीय टेक्निक के उपाय ने खेती की फील्ड में सुधार करने का एक नया जरिया प्रदान कर दिया है। दरअसल इस वीडियो में एक शख्स ने बाइक का जुगाड़ करके खेती से संबंधित कार्यों को और भी सरल बना दिया है। यह वीडियो देखने वालों में हैरानी और आश्चर्य की भावना जाग्रत कर रहा है।

जिसके बाद इस वीडियो में साफतौर पर दिखाया जा रहा है कि एक आदमी ने अपनी बाइक को जोड़कर उसे झील के किनारे ले गया है। उसने बाइक की व्हील को बांधकर जल स्तर की ऊंचाई तक पहुंचाया हैं और बाइक की सहायता से झील के पानी को निकाल रहा है। यह जुगाड़ देखकर लोग हैरान हैं कि कैसे इंजनों की सहायता से इस शख्स ने बाइक को कृषि कार्यों के लिए सहारा बनाया है।

जिसके बाद यह वीडियो बड़ी तीव्रता से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस देसी जुगाड़ की जमकर प्रसंशा भी कर रहे हैं। इसे देखकर लोग अद्वितीयता और जुगाड़ का इस्तेमाल करने की प्रतिभा को भी खूब सराह रहे हैं। इस देसी जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई तोड़ ही नहीं है। एक बार फिर साबित होता है कि भारतीय लोग खेती और उनके कार्यों को कैसे साधारण और चतुराई से हल करने का जुगाड़ निकाल ही लेते हैं। इस देसी जुगाड़ के वीडियो ने साबित किया है कि जहां तक सोच विचार करने की क्षमता और संभावना हो, वहां भारतीय लोग किसी भी कार्य को करने के लिए नए और अद्वितीय आसान तरीके निकाल ही लेते हैं।

यहां देखें वीडियो (Desi Jugad Video)…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SALE PURCHASE (@makhankhokhar_vlog)