सुशांत-सारा के रिलेशन को लेकर इस शख्स ने किया दावा, कहा- प्रपोज करने वाले थे एक्टर,लेकिन…

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद उनके केस में नए नए मोड़ के साथ नए खुलासे हो रहे है। वहीं आपको पता होगा कि सुशांत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रही थी। साथ ही उनके एक दूसरे को डेट करने की भी खुब ख़बरें सामने आई थी। अब बताया जा रहा है कि केदारनाथ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और एक-दूसरे को डेट भी कर रहे थे। वो इस रिलेशन को लेकर काफी ज्यादा सीरियस थे।

जानकारी के मुताबिक, ये रिलेशन ज्यादा नहीं चल पाया। वहीं इनके रिलेशन को लेकर अभी हाल ही में सुशांत सिंह के फार्म हाउस के देख रेख करने वाले रईस ने बताया है कि सुशांत सिंह और सारा अली एक दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं सुशांत इस रिलेशन को लेकर काफी सीरियस थे। वो सारा को प्रोपोज करने वाले थे। दरअसल,सारा अक्सर सुशांत के फार्महाउस में आकर रुकती भी थीं।

उन्होंने ने बताया कि सारा मैडम, सुशांत सर के साथ 2018 में फार्महाउस आती थीं। जब भी दोनों आते थे 3-4 दिन रुकते भी थे। 2018 में थाईलैंड ट्रिप से वापस आने के बाद भी सारा मैडम और सुशांत सर सीधे फार्महाउस ही आए थे। सारा मैडम का स्वभाव काफी अच्छा था। वह कभी एक्ट्रेस की तरह व्यवहार नहीं करती थीं। मुझे रईस भाई और फार्महाउस में काम करने वाली आंटी को मौसी कहकर बुलाती थीं। आगे उन्होंने ने बताया कि सुशांत दमन ट्रिप के दौरान सारा अली खान को प्रपोज करने की प्लानिंग कर रहे थे।

रईस को ये नहीं पता कि ये शादी का प्रपोजल था या नहीं। शांत ने सारा को दमन ट्रिप के दौरान प्रपोज करने की प्लानिंग की थी, लेकिन किसी वजह से दोनों का ये ट्रिप कैंसिल हो गया। इसके बाद दोनों ने केरल जाने का प्लान किया, लेकिन यहां भी नहीं जा सके और फरवरी-मार्च 2019 के बीच पता चला कि दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद जनवरी 2019 के बाद सारा कभी फार्महाउस नहीं गईं।