आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना ली है, जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे, सोनू के इस दुःख की घड़ी में लोगों की मदद करने वाले रूप को लेकर उन्हें रियल लाइफ हीरो का टैग मिला है।
अभी हाल ही में सोनू सूद से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जाए रहा है कि मुंबई के ओशिवाड़ा पुलिस थाने में कुछ समय पहले एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसमें कहा गया था कि एक अनजान शख्स बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बनकर लोगों से पैसे ऐंठ रहा था।
ये शख्स सोशल मीडिया की मदद से लोगों को झांसा देकर उनसे सोनू सूद के नाम पर पैसे ले रहा था। ऐसे में अब साइबराबाद पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने आशीष कुमार सिंह नाम के 23 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर बताया जा रहा है कि ये शख्स बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।
इसने ट्विटर पर अपना फोन नंबर शेयर किया था, जिसपर उसने लोगों से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा और लाखों रुपये ऐंठे। जानकारी के अनुसार, इस शख्स ने ट्विटर अकाउंट पर खुद को सोनू सूद कॉर्पोरेशन का FXTD एडवाइजर बताया हुआ था और जरूरतमंद को आथिर्क मदद का वादा कर रहा था। अब कहा जा रहा है कि आरोपी ने सोनू सूद के नाम से मदद का वादा करके तेलंगाना के एक व्यक्ति को कथित रूप से धोखा दिया है। इसका पता जांच में पता चला है।
सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर की थी अपील
जानकारी के अनुसार, सोनू सूद को जरूरतमंदों की मदद के लिए जाना जाता है। ऐसे में सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह मैसेज पोस्ट किए थे कि लोग उनके नाम से फ्रॉड ना करें। अगर किसी फ्रॉड करने वाले को आर्थिक मदद चाहिए तो सोनू खुद उनकी मदद कर उन्हें नौकरी दिला सकते हैं, लेकिन किसी की मजबूरी का फायदा उठाकर उसे चीट ना करें।