सोनू सूद से इस शख्स ने मांगी चुनावी टिकट, तो एक्टर ने खड़े कर दिए हाथ

Ayushi
Published on:
sonu sood

बॉलीवुड के विलन सोनू सूद अपने नेक कामों के लिए पुरे देशभर में जाने जाते हैं। वह मजदूरों के मसीहा बने हुए है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने नेक कामों के लिए छाए रहते हैं। लॉकडाउन के चलते लोगों के भगवान बन चुके बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब तक कई लोगों की मदद कर चुके हैं। सभी लोग उनके काम से काफी ज्यादा खुश है। हर जगह उनकी ही तारीफ हो रही है।

वह पूरे देशभर में चर्चा का विषय बने हुए है। लेकिन कई लोग ऐसे भी है जिन्हें मदद की कोई जरुरत नहीं है वह सिर्फ अपने मजे के लिए उन्हें ट्वीट कर किसी ना किसी तरह की मदद सोनू सूद से मांग ही लेते है। अभी हाल ही में एक शख्स ने सोनू से इलेक्शन का टिकट मांग लिया। जिसके बाद उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दे, उस शख्स ने ट्वीट कर सोनू सूद से कहा कि सोनू सर इस बार हमें बिहार के भागलपुर से विधानसभा चुनाव लड़ना है! और जीत कर सेवा करनी है, बस सोनू सर आप सिर्फ मुझे #भाजपा से #टिकट दिला दो। सोनू ने जब ये ट्वीट पड़ा तब वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने ने इसपर रीट्वीट करते हुए कहा कि बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के अलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई।

वहीं एक और अन्य व्यक्ति ने सोनू को ट्विटर पर टैग करते हुए कुछ कहा जिसको पढ़ने ने बाद सोनू ने उसकी क्लास लगा दी। दरअसल, उस व्यक्ति ने ट्वीट कर ये कहा था कि सर सेवा करने के लिए राजनेता बनना जरूरी नहीं है और कम से कम सोनू भाई को टैग करके ऐसे काम मत करो। वो खुद एक मिसाल हैं बिना स्वार्थ के सेवा करने वालों की। दिल से बहुत आभार हैं आपको सोनू सूद /