विधानसभा चुनाव से पहले CM शिवराज को बार-बार धोखा दे रहा उनका ये हमसफर!

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है और दोनों बड़ी पार्टियां बड़े बड़े ऐलान करने में लगी हुई है। कई लोगों का मानना है कि, इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों बड़ी पार्टियां काफी ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों विकास पर्व के चलते लगातार दौरे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ज्यादातर जहां भी उन्हें जाना रहता है इसके लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग करते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले उनका हेलीकॉप्टर उनके साथ धोका देता हुआ नजर आ रहा है। कल यानी मंगलवार को एक बार फिर उनका हेलीकॉप्टर खराब हो गया। इस वजह से उन्हें सड़क मार्ग से ही सिवनी के लिए रवाना होना पड़ा।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले नागदा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर खराब हो गया था। इस वजह से उन्हें बाहन के सहारे भोपाल लौटना पड़ा था। कल भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी में कार्यक्रम के बाद सिवनी पहुंचना था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बनखेड़ी में 2631 करोड़ से ज्यादा की दूरी सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया है। हेलीकॉप्टर को ले जाने के लिए सोमवार शाम ट्रक नागदा हवाई पट्टी पहुंचा। हेलीकॉप्टर को मुंबई ले जाया जाएगा। हेलीकॉप्टर में खराबी आ जाने से CM शिवराज को मंगलवार को बनखेड़ी से सिवनी मालवा तक 120 किलोमीटर से अधिक सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी।