ये है उन राज्यों की सूची जहां 1 मई से 18+ के लोगों को फ्री में लगेगा कोरोना टीका

Share on:

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख 1 मई से 18 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी, इस बात का एलान केंद्र सरकार ने हालही में किया था, जिसके बाद से कई राज्य सरकार ने इस वैक्सीन अभियान के लिए बड़ा एलान किया है। कई राज्यों में अब वैक्सीन टीकाकरण होगा, लेकिन इसके लिए इस राज्य के नागरिकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा, यह टीकाकरण खर्च राज्य सरकारे उठाइयेगी, तो जानिए वो कौन कौन से राज्य है जहां 1 मई से फ्री में कोरोना की वैक्सीन लगाईं जाएगी।

बता दें कि ऐसे कुल 12 राज्य है जहां 1 मई, 2021 से सभी को मुफ्त कोरोना टीके प्रदान किये जाएंगे, ये है उनकी सूची-

1. उत्तर प्रदेश: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार भी राज्य के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन टीका लगवाएगी।

2. मध्य प्रदेश: CM शिवराज ने ने भी यह घोषणा की है की 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी वयस्कों को फ्री में वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा।

3. छत्तीसगढ़: हालही में छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर यह एलान किया था की राज्य में सभी का फ्री में वैक्सीन टीकाकरण कराया जायेगा। इसके साथ ही ये सभी राज्य भी जहां सरकार ने यह घोषणा की है कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक लोगों को फ्री में वैक्सीन टीका लगया जायेगा।

4.सिक्किम

5.असम

6.बिहार

7.गोवा

8.पश्चिम बंगाल

9.तमिलनाडु

10.आंध्र प्रदेश

11.झारखंड

12.हिमाचल प्रदेश