बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का ज्ञान देने वाली भाजपा का ऐसा है घिनौना चेहरा – नरेन्द्र सलूजा

Ayushi
Published on:

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य सिलाई कढ़ाई बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र नामदेव जिन्हें भाजपा सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था। उन पर सिवनी निवासी एक एसिड अटैक पीड़िता महिला टीचर ने भोपाल के हनुमानगंज थाने में छेड़खानी व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद 19 फरवरी 2018 को भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था और भाजपा सरकार ने इन्हें पद से हटाते हुए मंत्री का दर्जा वापस ले लिया था।

राजेंद्र नामदेव जो कि मैहर के रहने वाले हैं , उन पर पूर्व में भी सतना में एक दवा व्यापारी के साथ जमीन की जालसाजी का मामला दर्ज हो चुका है।कटनी में भी इनके ऊपर ज़मीनो के फर्जीवाड़ा के मामले सामने आ चुके है। ऐसे राजेंद्र नामदेव वर्तमान में उपचुनावों में भाजपा के मंच पर सुशोभित हो रहे हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के क़रीब मंच पर बैठ रहे हैं।

इसी से भाजपा के चरित्र व बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ नारे की हक़ीक़त समझी जा सकती है। इस तरह का आरोप लगे हुए व्यक्ति ,जिसे भाजपा पूर्व में गंभीर आरोपो के चलते पार्टी से निलंबित कर चुकी है ,पद मुक्त कर चुकी है , को भाजपा के वरिष्ठ नेताओ के साथ भाजपा के मंच पर बैठाया जा रहा है। ऐसा कर भाजपा यह बता रही है कि उसकी नजर में बहन-बेटियों का कितना सम्मान है और मामा के राज में भांजियों पर अत्याचार करने वाले भाजपा के मंच पर ससम्मान सुशोभित होते हैं।